फिल्म ‘Toxic’ में यश की फीस ने उड़ाए होश, 5 एक्ट्रेसेस की कमाई के बराबर ली रकम
Toxic A Fairy Tale for Grown-Ups: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर यश इन दिनों अपनी अप-कमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस एक्टर ने फिल्म 'KGF' से अपनी एक नई पहचान बनाई है. अब उनकी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में यश मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस भी नज़र आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन कलाकारों ने फिल्म 'टॉक्सिक' में अपने किरदारों के लिए कितनी फीस ली है.
सुपरस्टार यश फिल्म 'टॉक्सिक' में 'राया' का किरदार निभाते नजर आएंगे और इस दमदार रोल के लिए उन्होंने मेकर्स से भारी-भरकम फीस चार्ज की है.
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के कलाकारों में यश सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर हैं. उन्होंने अपने किरदार के लिए 50 करोड़ का शुल्क लिया है.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म 'टॉक्सिक' में नादिया की भूमिका निभाने जा रही हैं और इस रोल के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए दिया गया है.
नयनतारा भी इस फिल्म में नज़र आएंगी. 'गंगा' का रोल निभाने के लिए उन्होंने 12 से 18 करोड़ रुपये के बीच फीस ली है.
जानी-मानी एक्ट्रेस तारा सुतारिया फिल्म 'टॉक्सिक' में रेबेका का किरदार निभा रही हैं और इस रोल के लिए उन्होंने 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस ली है.
हुमा कुरैशी फिल्म में एलिजाबेथ का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस रोल के लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस मिली है.
इसके अलावा, रुक्मणी वसंत भी फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी. मेलिसा का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 3 से 5 करोड़ रुपये की फीस ली है.