Who is Anjali Arora: कौन हैं वायरल गर्ल अंजली अरोड़ा? ‘दिल पर चलाई छुरियां’ और ‘कच्चा बादाम’ गाने से बनाई थी फैंस के दिल में जगह
अंजली ने म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ कई लाइव इवेंट में भी काम किया है. हाल ही में उन्हें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक लाइव गरबा इवेंट में इनवाइट किया गया था.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा ने अपने काम से घर-घर में पहचान बनाई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें कच्चा बादाम गर्ल नाम से जाना जाता है.
बता दें कि, अंजली की एक रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वायरल वीडियो में अंजली कच्चा बादाम गाने पर थिरकते हुए दिखाई दी थी.
वायरल होने के बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट में काम किया है. वहीं हाल ही में अंजली 'दिल पर चलाई छुरियां' नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी.
'दिल पे चलाई छुरियां' गाने को टी-सीरीज ने 14 जुलाई को अपने Youtube पर रिलीज किया था. थोड़े ही समय में ये गाना सुपर हिट हो गया था.
अंजली ने इस म्यूजिक वीडियो में इंस्टाग्राम के वायरल सिंगर राजू कलाकार के साथ काम किया है. वायरल गर्ल इसमें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
उनका ये गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि, राजू कलाकार ने सोनू निगम के 30 साल पुराने गाने काे दोबारा गाया था.
अंजली ने म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ कई लाइव इवेंट में भी काम किया है. हाल ही में उन्हें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक लाइव गरबा इवेंट में इनवाइट किया गया था.
गरबा महोत्सव के लिए अंजली अंबिकापुर भी पहुंची थी, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद उनका शो कैंसिल कर दिया गया.