बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से अमीर हैं गप्पू शर्मा की बीवी, जानें Sumona Chakraborty का नेटवर्थ
Sumona Chakraborty Networth: सुमोना चक्रवर्ती, जिन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में गप्पू शर्मा की ऑन-स्क्रीन पत्नी के किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने अभिनय करियर और अन्य प्रोजेक्ट्स के जरिए काफी नेटवर्थ बढ़ाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमोना की नेट वर्थ लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह उन्हें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से आर्थिक रूप से आगे रख रहा है. खासकर उनसे जो मुख्यधारा की फिल्मों में बड़े रोल्स नहीं करतीं.
Written By
निधि तिवारी
|
Last Updated: Sep 01, 2025 04:01 PM IST
सुमोना चक्रवर्ती एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शो में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया है,
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती की नेट वर्थ कथित तौर पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से अधिक है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दवा किया गया है कि सुमोना की नेट वर्थ लगभग 91 करोड़ रुपये है. जो उनके टीवी शो, फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स से हुई कमाई पर आधारित है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की नेट वर्थ की तुलना सुमोना काफी अमीर हैं. उनकी कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.
सुमोना ने 2024 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में भाग लिया, जहां वे 7वें स्थान पर रहीं थीं. इस शो में उनकी भागीदारी ने उनकी लोकप्रियता और बढ़ाई.
सुमोना की कमाई का मुख्य स्रोत उनके टीवी शो हैं, विशेष रूप से 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी भूमिका. इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मों में छोटी किरदार निभाए हैं और 'दुबई डायरीज' जैसे ट्रैवल शो भी होस्ट किए हैं.
सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' (1999) से की थी. इसके बाद, 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नताशा की भूमिका ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई.
सुमोना ने हाल ही में मुंबई में एक घर खरीदा है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि उनके लिए 'सेटल होना' का मतलब शादी नहीं, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता है.