Worlds Highest Bridge: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, लागत सुन रह जाएंगे हैरान
Worlds Highest Bridge: ग्रैंड कैनियन ब्रिज की कुल लंबाई 2890 मीटर और ऊंचाई 625 मीटर है. जो इस दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना देता है. ये एफिल टावर की तुलना में 9 गुना ज्यादा ऊंचा है.
दुनिया में ऐसे कई पुल हैं जो अपनी ऊंचाई के लिए जाने जाते हैं. लेकिन चीन का ग्रैंड कैनियन ब्रिज (Grand Canyon Bridge) विश्व का सबसे ऊंचा ब्रिज है. ये ब्रिज चीन के गुइझोऊ प्रांत में मौजूद है.
करीब 3 सालों में बनकर तैयार हुए इस ब्रिज का उद्घाटन रविवार, 28 सितंबर 2025 को किया गया है. इस पुल के निर्माण में करीब 2,484 करोड रुपये का खर्च आया है.
ग्रैंड कैनियन ब्रिज की कुल लंबाई 2890 मीटर और ऊंचाई 625 मीटर है. जो इसको दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना देता है. ये एफिल टावर की तुलना में 9 गुना ज्यादा ऊंचा है.
इस पुल को स्थानीय परिवहन में सुधार करने और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस पुल से चीन में परिवहन को नई दिशा मिलेगी.
इस पुल को बेइपान नदी की घाटी पर चट्टानों और खतरनाक ढलानों के बीच बनाया गया. जहां पहले घाटी को पार करने में 2 घंटे लगते थे, वहीं अब सिर्फ 2 मिनट में सफर पूरा हो सकेगा.
दुनिया के 100 सबसे ज्यादा ऊंचे पुलों में से आधे चीन में मौजूद हैं. वहीं विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा पुल बेइपानजियांग ब्रिज भी चीन के गुइझोऊ प्रांत में ही मौजूद है.
ग्रैंड कैनियन ब्रिज के पहले बेइपानजियांग ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पुल था. वहीं कैनियन ब्रिज के निर्माण के बाद ये दूसरे नंबर पर आ गया है.
चीन के गुइझोऊ जैसे पहाड़ी इलाके में सड़कें और पुल जीवन रेखा का काम करते हैं. यह पुल गुइयांग, अंशुन और कियानक्सिनन जैसे शहरों के बीच संपर्क को मजबूत करेगा.