Photos: क्या छत्तीसगढ़ से मानसून की हो गई विदाई? भादौ में खेतों में लहराने लगे काश के फूल

Photos: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में भादौ के महीने में काश के फूल खिलने लगे हैं. लहराते काश के फूल बेहद सुंदर लग रहे हैं, लेकिन इन फूलों का खिलना वर्षा ऋतु के खत्म होने का संकेत माना जाता है. अब सोचिए कि क्या छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई हो गई है?

ज़रूर पढ़ें