70 किलोमीटर का माइलेज और दमदार फीचर्स, कमाल की है Hero की ये बाइक
Hero Passion Plus 2025: Hero Passion Plus 2025 बजट सेगमेंट में एक फीचर-लोडेड बाइक है. GST कट के बाद इसकी कीमत और किफायती हो गई है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 23, 2025 01:47 PM IST
Splendor Plus से ज्यादा फीचर-रिच और प्रैक्टिकल Hero Passion Plus 2025 है. कम मेंटेनेंस और अच्छे माइलेज के कारण यह बेहतर विकल्प बनती है.
इसका एकमात्र वेरिएंट 76,691 रुपये एक्स-शोरूम कीमत में मिलता है. दिल्ली ऑन-रोड कीमत लगभग 91,137 रुपये तक जाती है.
इसमें 97.2cc BS6 Phase 2B कंप्लायंट इंजन दिया गया है. यह इंजन बेहतर रिफाइनमेंट और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है.
बाइक 7.9 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करती है. शहर में तेज पिकअप और आरामदायक राइडिंग में मदद करती है.
इसकी टॉप स्पीड लगभग 85 kmph है. यह रोजमर्रा की सिटी राइडिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. Passion Plus 60–70 kmpl का बेहतरीन माइलेज देती है. i3S तकनीक ट्रैफिक में फ्यूल बचत सुनिश्चित करती है.
11 लीटर फ्यूल टैंक 600+ किमी की रेंज उपलब्ध कराता है. दैनिक 40–50 किमी चलाने वालों के लिए यह किफायती साबित होती है.
2025 मॉडल में LED हेडलैंप और Digi-Analog क्लस्टर शामिल हैं. साथ ही USB चार्जिंग और बड़ा यूटिलिटी बॉक्स भी मिलता है.
चार नए कलर विकल्प इसे स्टाइलिश लुक देते हैं. 117 किलोग्राम वजन के साथ इसे हैंडल करना आसान है.