Vistaar News|फोटो गैलरी|शिल्पा शेट्टी का आलीशान ‘किनारा’, चांदी के हाथी, शीशे का फर्श और 100 करोड़ का महल
शिल्पा शेट्टी का आलीशान ‘किनारा’, चांदी के हाथी, शीशे का फर्श और 100 करोड़ का महल
Shilpa Shetty Ka Ghar: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का मुंबई के जुहू में स्थित 'किनारा' नामक आलीशान बंगला किसी महल से कम नहीं है. इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. हाल ही में फराह खान के कुकिंग व्लॉग में उनके घर की झलक देखने को मिल. उनके घर की खासियतों की बात करें तो बंगले के प्रवेश द्वार पर कमल की नक्काशी और चांदी के दो हाथी हैं, जो रॉयल और वास्तु-अनुकूल वाइब देते हैं. शिल्पा का यह बंगला उनकी आध्यात्मिकता, फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल का प्रतीक है, जो परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम है.
Written By निधि तिवारी
|
Last Updated: Sep 06, 2025 03:50 PM IST
1 / 8
लिविंग एरिया: सफेद और भूरे रंग के सोफे, शानदार झूमर और खूबसूरत पेंटिंग्स से सजा लिविंग रूम आलीशान और आरामदायक है.
2 / 8
शीशे का फर्श: घर में शीशे का फर्श और एक लग्जरी वाटर फाउंटेन है, जो वास्तु के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है.
3 / 8
मॉड्यूलर किचन: शिल्पा का किचन आधुनिक और व्यवस्थित है, जिसका इंटीरियर देखने लायक है.
4 / 8
घरेलू मंदिर: एक खूबसूरत मंदिर, जहां शिल्पा परिवार के साथ पूजा-पाठ और त्योहार मनाती हैं.
5 / 8
प्राइवेट बार: घर में एक छोटा बार है, जिसमें क्रिकेटर्स के साइन किए हुए बैट्स और पार्टी वाइब्स हैं.
6 / 8
मार्बल की सीढ़ियां: संगमरमर की सीढ़ियां, लोहे और लकड़ी की रेलिंग के साथ, बंगले को शाही अंदाज़ देती हैं.
7 / 8
जिम और वर्कआउट स्पेस: फिटनेस के प्रति शिल्पा की दीवानगी को देखते हुए घर में जिम और वर्कआउट एरिया भी है.
8 / 8
बागीचा और योगा स्पेस: समुद्र के किनारे बड़ा गार्डन एरिया, जहां शिल्पा अक्सर योग करती हैं.