UPI से एक दिन में कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं आप? जानें
UPI: सामान्य तौर पर UPI से एक दिन में अधिकतम ₹1 लाख तक का लेन-देन किया जा सकता है. कुछ बैंकों ने संख्या की सीमा भी तय की है, जैसे SBI और HDFC बैंक में P2P ट्रांजैक्शन की अधिकतम 20 लिमिट/दिन.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 22, 2025 04:43 PM IST
सामान्य तौर पर UPI से एक दिन में अधिकतम ₹1 लाख तक का लेन-देन किया जा सकता है.
कुछ बैंकों ने संख्या की सीमा भी तय की है, जैसे SBI और HDFC बैंक में P2P ट्रांजैक्शन की अधिकतम 20 लिमिट/दिन.
RBI ने कुछ कैटेगरी के लिए अधिक लिमिट तय की है — टैक्स पेमेंट, IPO, RBI रिटेल डायरेक्ट, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स और हॉस्पिटल्स के लिए ₹5 लाख/दिन.
क्रेडिट कार्ड पेमेंट, लोन रिपेमेंट, इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट और फॉरेन रेमिटेंस के लिए लिमिट ₹2 लाख/दिन है.
नए UPI यूजर्स पर "कूलिंग ऑफ पीरियड" लागू होता है: एंड्रॉयड पर 24 घंटे में ₹5,000 और iPhone पर 72 घंटे में ₹5,000 तक.
UPI Lite के जरिए एक बार में ₹1,000 तक भेज सकते हैं, दिनभर में ₹4,000 तक ऐड कर सकते हैं, और वॉलेट की अधिकतम क्षमता ₹5,000 रहती है.
UPI123Pay (स्मार्टफोन/इंटरनेट के बिना) से हर ट्रांजैक्शन की सीमा ₹10,000 है.
P2M पेमेंट्स पर कोई संख्या की सीमा नहीं है.