भारत का इकलौता वो जिला, जो 9 राज्यों से भी है बड़ा
India: भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. लेकिन हमारे देश में एक ऐसा जिला है, जो 9 राज्यों से भी ज्यादा बड़ा है. जानें उस जिले के नाम-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Sep 02, 2025 02:40 PM IST
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा जिला भी है, जो 9 राज्यों से ज्यादा बड़ा है.
भारत में अलग-अलग जिले में अपने क्षेत्रफल और जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े हैं.
जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा जिला महाराष्ट्र का ठाणे है.
वहीं, क्षेत्रफल के आधार पर देश का सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ है.
आंकड़ों के मुताबिक कच्छ जिले का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है.
कच्छ जिला उत्तर और उत्तर-पूर्वी से पाकिस्तान और उत्तर-पूर्वी दिशा से राजस्थान राज्य से घिरा हुआ है.
कच्छ जिला इतना बड़ा है कि देश के 9 राज्य भी सबसे छोटे हैं.
कच्छ का क्षेत्रफल 9 राज्य- केरल, हरियाणा गोवा, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय से बड़ा है.