बेहद रहस्यमयी हैं इंदौर की ये 6 जगहें, सूरज ढलते ही जाने से कतराते हैं लोग
Indore: देश की सबसे क्लीन सिटी इंदौर खूबसूरत भी है, लेकिन यहां कई जगहें बेहद रहस्यमयी और डरावनी हैं. इन जगहों पर लोग सूरज ढलने के बाद जाने से कतराते हैं.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 17, 2025 03:37 PM IST
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पूरे देश में सबसे क्लीन सिटी और अपने पोहे के स्वाद के लिए मशहूर है.
यहां कई ऐतिहासिक किले और महल मौजूद हैं. इसके अलावा कई रहस्यमयी जगहें भी हैं, जहां जाने के लिए लोग मना करते हैं.
इंदौर का लाल बाग महल शहर की डरावनी जगहों में सबसे ज्यादा मशहूर है. लोगों का कहना है कि यहां से रोने, पायल पहने हुए किसी के चलने और दरवाजों के अपने आप खुलने-बंद होने की आवाज आती है.
इंदौर के सबसे पुराने कब्रिस्तानों में से एक खंडवा रोड कब्रिस्तान भी बेहद रहस्यमयी और डरावना है. बोला जाता है कि रात में यहां जमीन में दफन लोगों की सिसकियां सुनाई देती हैं. साथ ही अपने आप लाइट-बंद भी चालू होती है.
इंदौर में कोरल बांध क्षेत्र में भी सूरज ढलने के बाद जाने से लोग कतराते हैं. लोगों का कहना है कि कोरल बांध में रात के समय पानी पर भयानक आवाजें आती हैं और कदमों की आहट भी सुनाई पड़ती है. इसे लोग 'भूतिया बांध' भी कहते हैं.
राजवाड़ा पैलेस में दिन भर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन शाम के बाद कोई नहीं आता है. यहां रोने की डरावनी आवाजें सुनाई देने की बात कही जाती है.
शहर का भागीरथ पुल भी डरावनी जगहों के नाम से शुमार है. इस पुल से गुजरने वाले यात्रियों ने गाड़ी का इंजन अचानक बंद होने की बाते कहीं है. साथ ही अचानक किसी आकृति के सामने आने की बातें भी सामने आई हैं.
सूरज ढलने के बाद इंदौर के मेघदूत बगीचा जाने में भी लोग डरते हैं. लोगों का कहना है कि यहां शाम को अचानक से रौंगटे खड़े हो जाते हैं और ठंड सी महसूस होने लगती है.