Vistaar News|फोटो गैलरी|IRCTC के इस पैकेज से 12 दिन में कर पाएंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, देखें पूरी डिटेल
IRCTC के इस पैकेज से 12 दिन में कर पाएंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, देखें पूरी डिटेल
रेलवे IRCTC के जरिए श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का विशेष मौका दे रहा है. इस यात्रा पैकेज में सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही यात्री EMI पर भी बुकिंग कर सकते हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 25, 2025 04:43 PM IST
1 / 8
रेलवे IRCTC के जरिए श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का विशेष मौका दे रहा है. इसके लिए 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' चलाई जाएगी.
2 / 8
यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से शुरू होगी और 12 दिनों की यात्रा कराएगी. इस दौरान यात्रियों को कई धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे.
3 / 8
ट्रेन ऋषिकेश से हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर और झांसी समेत कई शहरों से यात्रियों को लेगी. इन शहरों के लोग सीधे इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
4 / 8
पैकेज में उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. साथ ही गुजरात के सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारकाधीश और भेंट द्वारका के दर्शन होंगे.
5 / 8
नासिक के त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी और कालाराम मंदिर भी यात्रा का हिस्सा हैं. इसके अलावा भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे.
6 / 8
ट्रेन में स्लीपर, 3AC और 2AC क्लास की सुविधा उपलब्ध है. किराया क्रमशः 24,100, 40,890 और 54,390 रुपये प्रति व्यक्ति है.
7 / 8
यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर-रात्रि का शाकाहारी भोजन IRCTC की ओर से दिया जाएगा. बसों से दर्शन और होटलों में ठहरने का भी इंतजाम IRCTC करेगा.
8 / 8
पैकेज की बुकिंग "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर होगी. यात्री ऑनलाइन या लखनऊ के IRCTC कार्यालय से बुकिंग करा सकते हैं.