सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है एमसीबी की ये जगह, खूबसूरत नजारा रह जाएगा याद
MCB Winter Picnic Spots: अगर आप भी सर्दियों में किसी पहाड़ों और झरने की सैर करना चाहते हैं तो एमसीबी का कर्मघोंघेश्वर धाम बेस्ट ऑप्शन है. दिसंबर में यहां झरने की ठंडी फुहारें और घना कोहरा इस स्थल को और खूबसूरत बनाते हैं.
Written By
श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Dec 12, 2025 03:45 PM IST
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले से 10 किलोमीटर दूर घने जंगल में कर्मघोंघेश्वर धाम बसा है. जो सर्दी के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है.
दिसंबर की सर्द हवाओं के साथ कर्मघोंघेश्वर धाम का प्राकृतिक सौंदर्य और निखर गया है. यहां घने कोहरे के बीच घाटी के खूबसूरत नजारे आपका मोह लेंगे.
यहां का लगभग 100 फीट ऊंचा झरना ठंड में और अधिक तेज बहता दिखाई देता है. कई लोग यहां पहुंचकर झरने के सामने तस्वीरें लेते नजर आते हैं.
झरने के पास स्थित कर्मघोंघेश्वर शिव मंदिर में भी भक्तों की आवाजाही बढ़ रही है. लोग सुबह और शाम धूप-दीया लेकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
सुबह और शाम यहां घना कोहरा दिखाई देता है, जिससे झरना और पहाड़ धुंध में छिप जाते हैं. यह दृश्य किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है.
आग के अलाव, गरम चाय और स्थानीय व्यंजनों के साथ लोग यहां घंटों समय बिताकर सर्द मौसम का आनंद ले रहे हैं.