Vistaar News|फोटो गैलरी|IND vs SA Final: वर्ल्ड कप फाइनल विजेता टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी, जानें
IND vs SA Final: वर्ल्ड कप फाइनल विजेता टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी, जानें
IND vs SA Final: आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. फाइनल जीतने वाली टीम को वर्ल्ड चैंपियन के खिताब के साथ मोटी प्राइज मनी मिलेगी.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 02, 2025 04:14 PM IST
1 / 8
दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के करीब हैं. विजेता टीम न केवल ट्रॉफी बल्कि रिकॉर्ड प्राइज मनी भी हासिल करेगी.
2 / 8
25 साल बाद महिला वर्ल्ड कप में नई टीम बनेगी चैंपियन. भारत दो बार फाइनल हार चुका है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा है.
3 / 8
ICC ने इस वर्ल्ड कप के लिए अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी घोषित की है. ये रकम पुरुष वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से भी ज्यादा है.
4 / 8
चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं उपविजेता को 2.24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.
5 / 8
लीग स्टेज में हर टीम को 2.5 लाख डॉलर और हर जीत पर 34,314 डॉलर मिले हैं. कुल इनामी राशि ने टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बना दिया है.
6 / 8
जो भी टीम जीतेगी, वह लगभग 40 से 42 करोड़ रुपये लेकर लौटेगी. इससे महिला क्रिकेट में आर्थिक समानता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
7 / 8
अगर भारत जीतता है तो BCCI भी अतिरिक्त इनाम दे सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 125 करोड़ रुपये तक बोनस देने पर विचार कर रहा है.
8 / 8
हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए यह मौका ऐतिहासिक और गर्व का होगा. रविवार का फाइनल महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे खास मुकाबला साबित होगा.