AC में ब्लास्ट कितना खतरनाक, इससे बचने के लिए क्या करें?
AC Blast: घर में AC की सही देखभाल न करने से आग या ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.सिर्फ एक बार सर्विस कराने से काम नहीं चलता, AC की हर 2 महीने में सर्विस जरूरी है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 09, 2025 03:24 PM IST
घर में AC की सही देखभाल न करने से आग या ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
सिर्फ एक बार सर्विस कराने से काम नहीं चलता, AC की हर 2 महीने में सर्विस जरूरी है.
समय पर सर्विस से छोटे तकनीकी खराबियां ठीक हो जाती हैं और हादसे से बचाव होता है.
आउटडोर यूनिट हमेशा खुली जगह पर लगाना चाहिए. बंद जगह या बालकनी में रखने से गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती और दबाव बढ़ जाता है.
ज्यादा दबाव से कंप्रेसर गर्म होकर ब्लास्ट का कारण बन सकता है. AC को 24–25 डिग्री पर चलाना सबसे सुरक्षित माना जाता है.
बहुत कम तापमान पर चलाने से कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है.
दिन में AC को लगातार 8 घंटे से ज्यादा और 24 घंटे लगातार नहीं चलाना चाहिए.
नियमित सर्विस, सही तापमान और आउटडोर यूनिट की खुली जगह पर सही इंस्टॉलेशन से हादसे रोके जा सकते हैं.