गरबा नाइट में भारत की ‘सबसे सुंदर महारानी’ के अंदाज ने जीता दिल, 24,000 करोड़ के महल में रहती हैं, PHOTOS
नवरात्रि के समय में गरबा नाइट का आयोजन हर जगह होता है. वहीं हर साल की तरह इस साल भी बड़ौदा के लक्ष्मी विलास पैलेस में गरबा नाइट का आयोजन हुआ. इस आयोजन में महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ डांडिया करते हुए नजर आईं.
महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ बड़ौदा की रानी हैं और उन्हें फोर्ब्स ने भारत की सबसे सुंदर महारानियों में से एक बताया था.
राधिकाराजे गायकवाड़ लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं उसकी कीमत 24,000 करोड़ रुपये बताई जाती है.
महारानी राधिकाराजे अपने देसी पहनावे से लोगों का दिल जीत लेती हैं, तो गरबा नाइट के दौरान भी उनके लुक्स को खूब पसंद किया जा रहा है. वह अलग- अलग ब्राइट कलर के घाघरा- चोली पहने दिखीं.
यहां राधिकाराजे कलरफुल डांडिया करते हुए लहंगे में नजर आ रही हैं. जिसके बेस को ग्रे टोन में रखते हुए इस पर जिगजैक लाइनों में डिजाइन बना है, तो बॉर्डर को सुनहरा रखकर हाइलाइट किया गया है.
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि उन्होंने पर्पल कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया है. जिसके बॉर्डर को ग्रे रखकर आखिर में कलरफुल कपड़े से बनी लटकन लगाई गई है. उनके हाथों में चूड़ियां, गले में खूबसूरत हार में बेहद अकर्षक नजर आ रही हैं.
दूसरे लुक में राधिकाराजे पीले रंग का घाघरा पहनी हुई हैं इस पर अलग-अलग कलर से लाइनिंग पैटर्न बना है.
इस पीले घाघरे के साथ महारानी ने रंग-बिरंगी चोली पहनी है. इसकी स्लीव्स को कोहनी तक रखकर आगे की ओर कढ़ाई करके सितारों को शाइन के लिए लगाया, तो नेकलाइन को फ्रंट से सिंपल रखा है.
यहां महारानी काले घाघरे में नजर आ रही हैं. इसके नीले बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है.
महारानी ने गरबा नाइट में घाघरा-चोली पहनकर अपने शानदार देसी लुक से सभी का ध्यान खींचा.