कौन है ‘Nepo Girl’? जिसे Gen-Z कर रहे हैं ट्रोल?
नेपाल में विरोध प्रदर्शन जारी है . जेन-जी आंदोलन का सबसे बड़ा निशाना राजनेताओं के बच्चों को बना रहे हैं. जेन जी उनके बच्चों को नेपो किड्स कहकर ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच श्रृंखला खातीवाड़ा का नाम खूब चर्चा में आ रहा है.
नेपाल में जेन जी युवाओं के अंदर सबसे ज्यादा गुस्सा नेपो किड्स को लेकर है.
उनका मानना है कि राजनेताओं के बच्चों को बिना किसी मेहनत और योग्यता के सबकुछ मिल जाता है जिसके वे हकदार नहीं है और इससे आम जनता का हक मारा जाता है.
सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर नेपो किड्स से कई पोस्ट शेयर किए गए हैं.
इस मामले में श्रृंखला खातीवाड़ा का नाम खूब चर्चा में आ रहा है. नेपाल के जेन जी श्रृंखला की खूब आलोचना कर रहे हैं.
श्रृंखला की पोस्ट पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं.
कमेंट में लोग श्रृंखला को याद दिला रहे हैं कि उन्होंने इस आंदोलन को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
प्रशंसा करने के बजाय, लोग उन्हें इंटरनेट पर "नेपो किड" कहकर आलोचना कर रहे हैं.
उनके इंस्टाग्राम पेज पर यूज़र्स अब उनसे पूछ रहे हैं कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान उनके द्वारा किए गए बड़े-बड़े दावों के बारे में उन्होंने क्या किया.
एक यूजर ने उनके पेज पर लिखा, बच्चों की शिक्षा की वकालत करने की बड़ी-बड़ी बातों का क्या हुआ?
दूसरे यूजर्स के लिखा कि यह सब दिखावा और एक बड़ा झूठ था. बच्चों को गोली मारी जा रही है, लोग तड़प रहे हैं, लेकिन शृंखला इस पर अभी तक कुछ नहीं बोली हैं.