ये हैं मध्य प्रदेश के 5 सबसे महंगे शहर, यहां रहना और घूमना है सबसे खर्चीला
MP Top 5 Expensive Cities: मध्य प्रदेश में कई शहर अपनी खूबसूरती, आधुनिकता और महंगे रहन-सहन के लिए जाने जाते हैं. इंदौर से लेकर उज्जैन तक ये शहर अपनी खास पहचान और आकर्षण से लोगों को खींचते हैं. यहां घर से लेकर बाजार तक हर चीज़ का खर्च बाकी शहरों से ज्यादा देखने को मिलता है. तो आइए तस्वीरों में जानते हैं एमपी के 5 सबसे महंगे और खास शहरों के बारे में.
इनमें से कुछ शहर स्वच्छता के लिए जाने जाते हैं तो कुछ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के लिए.
ग्वालियर अपनी ऐतिहासिक धरोहर की वजह से चर्चित है. यहां ग्वालियर का किला अंकर्षक का केंद्र है. यहां का रहन-सहन और प्रॉपर्टी की कीमतें लोगों की जेब पर असर डालती हैं.
उज्जैन सबसे बड़े आस्था के केंद्रों में से एक है, इसलिए यहां दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां पर्यटन और रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतें इसे महंगा शहर बनाती हैं
जबलपुर को भेड़ाघाट की सफेद चट्टानें और धुआंधार का झरना और भी खास बनाते हैं. यहां जमीनें और शहरी सुविधाओं की वजह से खर्च ज्यादा है.
भोपाल झीलों की नगरी के नाम से मशहूर है. एक ओर जहां शांत वातावरण और हरियाली से भरा है, वहीं दूसरी ओर यह प्रशासनिक और शैक्षणिक रूप से भी बहुत मजबूत है. इसलिए यहां रहना थोड़ा महंगा है.
इंदौर स्वच्छता के मामले पर देश में नंबर एक पर है. यहां का रहन-सहन, स्कूल-कॉलेज, बिजनेस और खाने-पीने की वैरायटी इसे और शहरों से अलग बनाती है. इसलिए यहां रहना थोड़ा मुस्किल हो जाता है.