एमपी के इस आइलैंड पर होती है वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, ‘मिनी गोवा’ वाला लुक देता है, जानिए ठहरने में कितना खर्च लगता है
Sarsi Island: बाणसागर डैम के बैकवाटर में स्थित ये खूबसूरत द्वीप 'मिनी गोवा' की तरह दिखाई देता है. सरसी आईलैंड पर तीन बोट क्लब हैं. बोटिंग के साथ-साथ सनसेट का शानदार अनुभव ले सकते हैं.
Written By
विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Dec 15, 2025 03:08 PM IST
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बाणसागर डैम में सरसी आईलैंड स्थित है. ये अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है.
सरसी आईलैंड पर बने रिसॉर्ट का उद्घाटन 14 दिसंबर 2024 को सीएम मोहन यादव ने किया था.
इस आईलैंड पर पर्यटक एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं.
बाणसागर डैम के बैकवाटर में स्थित ये खूबसूरत द्वीप 'मिनी गोवा' की तरह दिखाई देता है.
सरसी आईलैंड पर तीन बोट क्लब हैं. बोटिंग के साथ-साथ सनसेट का शानदार अनुभव ले सकते हैं.
23 एकड़ में फैले सरसी आईलैंड रिसॉर्ट में 10 इको हट्स हैं. एक कमरे का किराया लगभग 10 हजार है.
सरसी आईलैंड बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के पास स्थित है.
यहां पहुंचना भी आसान हैं. सरसी आईलैंड से नजदीकी रेलवे स्टेशन रीवा है जो 70 किमी दूर है. जबलपुर एयरपोर्ट मात्र 200 किमी दूर स्थित है.