Vistaar News|फोटो गैलरी|Surguja: सरगुजा में यहां खुला देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे, जहां कचरा लाने पर मिलेगा नाश्ता-खाना
Surguja: सरगुजा में यहां खुला देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे, जहां कचरा लाने पर मिलेगा नाश्ता-खाना
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैनपाट में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे खोला गया है. इससे न केवल शहर को साफ रखने में मदद मिलेगी बल्कि महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Sep 23, 2025 12:33 PM IST
1 / 5
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैनपाट में देश का पहला ग्रामीण गार्बेज कैफे खोला गया है. इससे न केवल शहर को साफ रखने में मदद मिलेगी बल्कि महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.
2 / 5
यह एक अनूठी पहल है, जहां आपको प्लास्टिक कचरे के बदले खाना और भोजन मिलेगा. ऐसे में आसपास का इलाका साफ और सुंदर रहेगा.
3 / 5
ग्रामीण गार्बेज कैफे शहरी गार्बेज कैफे से थोड़ा अलग है. यहां आप अगर 1kg प्लास्टिक कचरा लाते हैं, तो आपको केवल नाश्ता दिया जाएगा. वहीं, 2 kg प्लास्टिक कचरे लाने पर भोजन मिलेगा.
4 / 5
अंबिकापुर में देश का पहला शहरी गार्बेज कैफे शुरू किया गया था, जहां आधा किलो प्लास्टिक देने पर नाश्ता और एक किलो पर भोजन मिलता है.
5 / 5
अब इसी तर्ज पर अब मैनपाट में ग्रामीण गार्बेज कैफे की शुरुआत हुई है. इस कैफे से स्थानीय महिलाओं को रोजगार का नया जरिया मिला है.