ये हैं एमपी के आठ सबसे खूबसूरत शहर, तीसरा नाम आपको चौंका देगा
Eight Beautiful Cities Of MP: मध्य प्रदेश वन्य जीव और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है. यहां भारत का सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है. एमपी को नदियों का मायका भी कहा जाता है, क्योंकि 300 से भी ज्यादा नदियां यहां से निकलकर अन्य नदियों या सागर में मिल जाती हैं.
Written By
विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Dec 10, 2025 04:29 PM IST
1 / 9
मध्य प्रदेश वन्य जीव और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है. यहां भारत का सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है. एमपी को नदियों का मायका भी कहा जाता है, क्योंकि 300 से भी ज्यादा नदियां यहां से निकलकर अन्य नदियों या सागर में मिल जाती हैं. देश के सबसे ज्यादा चीते, बाघ, तेंदुए, गिद्ध, घड़ियाल, बारहसिंगा भी मध्य प्रदेश में ही हैं.
3 / 9
4 / 9
चित्रकूट: सतना जिले में स्थित इस शहर को रामनगरी के नाम से जाना जाता है. एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित चित्रकूट धार्मिक स्थलों कामतानाथ मंदिर, गुप्त गोदावरी, सती अनुसुईया और हनुमान धारा के लिए जाना जाता है. इस शहर की एक और पहचान है, इसकी प्राकृतिक सुंदरता. घने जंगल और मंदाकिनी नदी इस शहर की सुंदरता को चार चांद लगा देती है.
5 / 9