Vistaar News|फोटो गैलरी|Kia से लेकर Honda तक…नवरात्रि पर इन गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट
Kia से लेकर Honda तक…नवरात्रि पर इन गाड़ियों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट
Navratri Car Discounts 2025: नई GST दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होने के बाद कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. कुल मिलाकर, नवरात्रि 2025 नई कार खरीदने का सबसे सही समय है. इन ऑफर्स से आप अपनी ड्रीम कार को बजट में खरीद सकते हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 30, 2025 06:16 PM IST
1 / 9
नई GST दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होने के बाद कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. इसके साथ ही डीलरशिप स्तर पर नवरात्रि ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
2 / 9
ग्राहक इस सीजन में 1.5 लाख से 2.65 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं. यह कार खरीदने का सबसे सही समय माना जा रहा है.
3 / 9
Mahindra XUV3XO Diesel पर सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है. ग्राहक 2.65 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
4 / 9
इसमें 1.56 लाख रुपये की GST कटौती और 1.09 लाख रुपये तक का फेस्टिवल डिस्काउंट शामिल है. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह डील बेस्ट है.
5 / 9
Honda Amaze पर भी बड़ी बचत मिल रही है. ग्राहक 2.52 लाख रुपये तक बचा सकते हैं.
6 / 9
इसमें 65,100 से 1.20 लाख रुपये तक की GST कटौती और 1.32 लाख रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है. इसे बजट-फ्रेंडली सेडान का बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है.
7 / 9
Kia Sonet Diesel पर 2.04 लाख रुपये तक का फायदा है. इसमें 1.64 लाख रुपये की GST कटौती और 40 हजार रुपये का फेस्टिवल बेनिफिट शामिल है.
8 / 9
Maruti Suzuki S-Presso पर 1.90 लाख रुपये तक बचत हो सकती है. इसमें 1.29 लाख रुपये GST कटौती और 61 हजार रुपये डिस्काउंट शामिल हैं.
9 / 9
Tata Punch पर ग्राहकों को 1.58 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी. इसमें 1.08 लाख रुपये GST कटौती और 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है.