Vistaar News|फोटो गैलरी|AI ने तोड़ी जिंदगी और मौत की दीवार! मरे हुए लोगों से करवा रही बात, नहीं होगा यकीन
AI ने तोड़ी जिंदगी और मौत की दीवार! मरे हुए लोगों से करवा रही बात, नहीं होगा यकीन
Tech News in Hindi: लोगों के हर सवाल का जवाब तुरंत देने वाली और काम को आसान बनाने वाली टेक्नोलॉजी AI अब मरे हुए लोगों से बात भी करवा रही है. जिंदगी और मौत के बीच दीवार तोड़ने वाला एक ऐसा AI टूल आया है, जो मृतक की आवाज में आपसे बातचीत कर सकता है. जानें क्या है तकनीक
Written By रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 21, 2025 06:43 PM IST
1 / 8
एक ऐसा AI टूल सामने आया है, जो अब लोगों से मृतक की आवाज में बात कर सकता है. यानी अब जिंदगी और मौत के बीच की दीवार नहीं रहेगी.
2 / 8
यह AI टूल मृतकों की आवाज में लोगों से बातचीत करेगा, जो पूरी तरह से भ्रम होगा.
3 / 8
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस AI टूल का नाम 'Creepy AI' है, जो मरे हुए लोगों के पुराने पैटर्न और बातचीत को पहचानकर उनके अंदाज में बातचीत करेगा.
4 / 8
इस टूल से बात करने के दौरान लोगों के बिल्कुल ऐसी अनुभूति होगी, जैसे वो मृतकों से प्रत्यक्ष रूप में बात कर रहे हैं.
5 / 8
इस AI टूल यूज कर चुके लोगों द्वारा अपने प्रियजनों से बातचीत करने के बाद एक अलग खुशी को महसूस किया गया.
6 / 8
हालांकि, मनोवैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है.
7 / 8
विशेषज्ञों का कहना है कि इसका ज्यादा इस्तेमाल लोगों को असल दुनिया से काटकर काल्पनिक रिश्तों में जीने के लिए बढ़ावा देगा.
8 / 8
वहीं, कंपनी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ लोगों को अपने प्रियजनों को खोने के बाद एक बार फिर उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ने का मौका देने की कोशिश की है.