न ऑटो न टैक्सी… ‘लिफ्ट’ पर चलता है छत्तीसगढ़ का यह पूरा शहर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में देश का इकलौता ऐसा शहर है, जहां न ऑटो चलता और न ही टैक्सी. यहां एक अनूठी परंपरा है, जिस कारण लोग लिफ्ट मांगकर यहां से वहां जाते हैं. जानें क्या है इसके पीछे का कारण-
Written By रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 22, 2025 07:02 PM IST
1 / 8
क्या आप जानते हैं देश के छत्तीसगढ़ राज्य में देश का इकलौता ऐसा शहर है, जहां ऑटो-टैक्सी कुछ चलती ही नहीं है. यहां लोग लिफ्ट मांगकर यहां से वहां जाते हैं.
2 / 8
हम बात कर रहे हैं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी शहर की. यह 'कोयला नगरी' के नाम से भी प्रसिद्ध है.
3 / 8
करीब 29 KM में फैले इस शहर में न कोई ऑटो चलता है और न ही कोई टैक्सी.
4 / 8
चिरमिरी शहर में करीब 85000 लोग रहते हैं और सभी लिफ्ट लेकर यहां से वहां जाते हैं.
5 / 8
दरअसल, यह शहर पहाड़ पर बसा हुआ है. साथ ही इसकी भौगोलिक स्थिति बहुत कठिन है.
6 / 8
यहां घाटी और पहाड़ी होने के कारण ऑटो चलाना संभव ही नहीं है. ऐसे में आने-जाने के लिए जीप ही एकमात्र सहारा.
7 / 8
बता दें कि चिरमिरी आठ अलग-अलग टापुओं पर बसा हुआ है. ऐसे में लोग अपने पर्सनल वाहनों से ही ज्यादा सफर करते हैं.