खुशखबरी! अब एक ही ऐप से मिलेंगे नोएडा-दिल्ली मेट्रो के टिकट
Noida Delhi Metro News: नोएडा और दिल्ली मेट्रो के लिए अलग-अलग एप की ज़रूरत खत्म हो गई है. अब एनएमआरसी एप पर दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट मिलेगा. जल्द ही एक ही टिकट और एक ही कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर संभव होगा. मंत्रालय स्तर पर कार्ड को एक करने की प्रक्रिया जारी है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 12, 2025 03:54 PM IST
1 / 8
नोएडा और दिल्ली मेट्रो के लिए अलग-अलग एप की ज़रूरत खत्म हो गई है. अब एनएमआरसी एप पर दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट मिलेगा.
2 / 8
जल्द ही एक ही टिकट और एक ही कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर संभव होगा. मंत्रालय स्तर पर कार्ड को एक करने की प्रक्रिया जारी है.
3 / 8
डीएमआरसी के सारथी एप पर भी अब नोएडा मेट्रो का टिकट उपलब्ध है. लेकिन दोनों रूट अलग-अलग दिखेंगे और टिकट बदलना होगा.
4 / 8
एनएमआरसी एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से डिपो तक 21 स्टेशन हैं. नोएडा मेट्रो का अपना अलग एप है.
5 / 8
दिल्ली मेट्रो ने पहले से कई एप से क्यूआर टिकट सुविधा दी हुई है. लेकिन नोएडा मेट्रो में यह सुविधा अब लागू की गई है.
6 / 8
एनएमआरसी लगातार एप और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर निगरानी रख रहा है. इससे यात्रियों को सुगमता मिलेगी.
7 / 8
डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी कॉरिडोर को केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है. इस पर दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे.
8 / 8
सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक 11.56 किमी लंबे रूट को पीआईबी से मंजूरी मिली है. अब केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है.