Vistaar News|फोटो गैलरी|Open AI ने भारत के लिए लॉन्च किया ‘ChatGPT GO’, सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Open AI ने भारत के लिए लॉन्च किया ‘ChatGPT GO’, सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
ChatGPT Go in India: Open AI ने भारत के लिए अपना स्पेशल प्लान लॉन्च कर दिया है. यह प्लान भारतीय यूजर्स को सस्ते में ChatGPT के प्रीमियम फिचर्स को इस्तेमाल करने की सुविधा देगा. Open AI ने इस प्लान को 'ChatGPT GO' नाम दिया है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 19, 2025 01:37 PM IST
1 / 8
Open AI ने भारत के लिए अपना स्पेशल प्लान लॉन्च कर दिया है.
2 / 8
यह प्लान भारतीय यूजर्स को सस्ते में ChatGPT के प्रीमियम फिचर्स को इस्तेमाल करने की सुविधा देगा.
3 / 8
Open AI ने इस प्लान को 'ChatGPT GO' नाम दिया है. जो अब तक का सबसे सस्ता प्लान है.
4 / 8
ChatGPT GO में फ्री प्लान की तुलना में 10 गुना ज्यादा मैसेज, 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन, 10 गुना ज्यादा फ़ाइल अपलोड और 2 गुना ज्यादा मेमोरी मिलेगी.
5 / 8
Open AI ने ChatGPT GO को एक महीने के लिए 399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है.
6 / 8
इसके साथ ही भारतीय यूजर्स ChatGPT GO को खरीदने के लिए UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे.
7 / 8
इस नए प्लान को इंडिया स्पेशल प्लान भी कहा जा सकता है. क्योंकि इसकी कीमत रुपये में दिखाई देगी और UPI से खरीद पाएंगे.
8 / 8
ChatGPT App के चीफ निक टरली ने एक्स पर इस नए प्लान की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि इसे सभी के लिए अफोर्डेबल बनाना चाहते हैं.