Photos: रायपुर से करीब 215 KM दूर सर्दियों में जन्नत बन जाती हैं ये जगहें, एक बार जरूर करें सैर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू हो रहा है, जो अपने साथ कई छुट्टियां लेकर आ रहा है. सर्दी के मौसम में छत्तीसगढ़ की कई जगहें और ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं. रायपुर से करीब 215 KM दूर कोरबा जिले में कई ऐसी जगहें हैं, जो ठंड में जन्नत जैसी बन जाती हैं. जानिए उन जगहों के बारे में-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Oct 12, 2025 04:06 PM IST
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 215 KM दूर कोरबा जिला प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.
कोरबा जिला प्रदेश के औद्योगिक योगदान के लिए मशहूर है, लेकिन यह बेहद खूबसूरत भी है.
'छत्तीसगढ़ का कश्मीर' के नाम से मशहूर कोरबा जिला स्थित चैतुरगढ़ बेहद खूबसूरत है. यहां महिषासुर मर्दिनी का मंदिर है, जो 1069 ईस्वी में बना था. यहां का विशाल मैकाल पर्वत आपका मन मोह लेगा.
कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 35 KM उत्तरी पूर्व में चौराणी नदी के किनारे स्थित देवपहरी एक बेहद सुंदर झरना है.
कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 85 KM की दूरी पर स्थित केंदई एक गांव है. यहां 75 फीट की ऊंचाई से एक सुंदर झरना गिरता है.
कोरबा जिला स्थित कनकी गांव में प्राचीन कनकेश्वर महादेव मंदिर है. मान्यता है कि यहां भगवान भोलेनाथ का स्वयंभू शिवलिंग स्थित है.
यहां एक गोल्डन आइलैंड है, जहां आप कैंपिंग, ट्रैकिंग और फिशिंग जैसी कई रोमांचक गतिविधियों का लाभ ले सकते हैं. यहां डूबते और उगते सूर्य की किरण देखने के लिए लोग दूर से दूर आते हैं.
कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 15 KM दूर स्थित कुदुरमाल में संत कबीर के शिष्य में से एक की समाधि है, जो लगभग 500 साल पुराना है.