Vistaar News|फोटो गैलरी|पहाड़, पानी और सुकून… अगस्त-सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं छत्तीसगढ़ के ये खूबसूरत झरने
पहाड़, पानी और सुकून… अगस्त-सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं छत्तीसगढ़ के ये खूबसूरत झरने
Photos: अगर आप भी अगस्त-सिंतबर में पहाड़, पानी और प्रकृति के बीच सुकून के पल बीताना चाहते हैं तो तुरंत छत्तीसगढ़ के इन 8 सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल का दीदार करने पहुंच जाए हैं. छत्तीसगढ़ संस्कृति के साथ-साथ अपने बेहद खूबसूरत झरने के लिए भी मशहूर है, जो आपका मन मोह लेंगे. जानें उन जगहों के बारे में-
Written By रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 22, 2025 07:35 PM IST
1 / 8
चित्रधारा जलप्रपात- यह झरना पोटानार नाम के गांव में है, जो अपनी सुंदरता के लिए प्रचलित है. यह जगदलपुर से 19 KM की दूरी पर है.
2 / 8
ताम्र घूमर जलप्रपात- यह जलप्रपात मानसून में घूमने के लिए बेहद शानदार जगहों में से एक है. यह चित्रकोट से लगा हुआ है और जगदलपुर से लगभग 45 KM की दूरी पर है.
3 / 8
मंडावा जलप्रपात- यह बेहद खूबसूरत और मनमोहक झरनों में से एक है. यह बस्तर जिलें के मंडावा गांव में स्थित है और इसका पानी कांकेर नदी में जा कर मिलता है.
4 / 8
घटारानी जलप्रपात- यहां खूबसूरत झरने के साथ-साथ जतमई घटारानी मंदिर भी स्थित है, जो झरने के ऊपर है. यह झरना रायपुर से 78 KM की दूरी पर स्थित है.
5 / 8
अमृत धारा जलप्रपात- इस झरने की एक खासियत है यह कभी नहीं सूखता. आप किसी भी मौसम में यहां घूम सकते हैं. यह जलप्रपात कोरिया जिले में स्थित है.
6 / 8
राजपुरी जलप्रपात- यह जलप्रपात आदिवासी बस्तियों से घिरा हुआ है, जो जशपुर से 60 KM की दूरी पर है. यहां के आदिवासी इसी झरने से मछलियां पकड़ कर बेचते हैं.
7 / 8
तीरथगढ़ जलप्रपात- यह जलप्रपात जंगल के चारों ओर से घिरा हुआ है, जहां 300 फीट उपर से पानी गिरता है. इसी जलप्रपात के पास शिव-पार्वती का मंदिर भी है. यह झरना जगदलपुर से 35 KM की दूरी पर स्थित है.
8 / 8
चित्रकोट जलप्रपात- यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में प्रचलित है. यह भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है. यहां घूमने के लिए भारत के हर हिस्से से लोग आते हैं. इसकी ऊंचाई 95 फीट है. जुलाई महीने से लेकर अक्टूबर तक यहां मानसून के कारण सुंदर इंद्रधनुष बनता है. यह जलप्रपात बस्तर जिले के जगदलपुर में है.