इंदौर का ये मार्केट दिल्ली के सरोजिनी बाजार को देता है टक्कर, 150 रुपये में मिलती हैं डिजाइनर कुर्तियां

Indore Markets: इंदौर, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ बड़ा शॉपिंग हब भी है. यहां अलग-अलग सामानों की खरीदारी के लिए मार्केट हैं. इंदौर का शीतलामाता मार्केट साड़ियों और लहंगों के लिए फेमस है. यहां डिजाइनर साड़ियां केवल 200 रुपये से मिलती हैं.

ज़रूर पढ़ें