Dussehra 2025: छत्तीसगढ़ में यहां नहीं जलता रावण, वध के बाद नाभि से निकलता है अमृत, जानिए क्या है मान्यता

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के भूमका और हिर्री गांवों में विजयादशमी पर रावण दहन नहीं होता बल्कि एक अनूठी परंपरा निभाई जाती है. यहां दशहरे पर जहां देशभर में रावण के पुतले जलाए जाते हैं, वहीं इन गांवों में मिट्टी का विशाल रावण बनाकर उसका वध किया जाता है.

ज़रूर पढ़ें