Pitru Paksha 2025: इस दिन क्यों नहीं किया जाता सामान्य मृत्यु वालों का श्राद्ध, जानिए क्या है वजह

Pitru Paksha 2025: हिंदु धर्म में पितृपक्ष का विशेष म‍हत्‍व है, जब लोग अपने पूर्वजों काे याद कर तर्पण और श्राद्ध करते हैं. शास्‍त्रों के अनुसार इस कर्म से पितरों की आत्‍मा को शांति मिलती है और वंशजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है. मगर पितृपक्ष की हर तिथि का अपना अलग महत्‍व होता है. खासकर कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि जिसे घायल चतुर्दशी भी कहा जाता है. उस दिन श्राद्ध केवल विशेष परिस्थितियों में मृत हुए लोगों का ही किया जाता है.महाभारत और गरुड़ पुराण में इस दिन श्राद्ध से जुड़ी खास मान्‍यतांए बताई गई हैं.

ज़रूर पढ़ें