ऋषभ पंत ने दिखाई दरियादिली, मेधावी छात्रा की उच्च शिक्षा का उठाया खर्च
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की उच्च शिक्षा का खर्च उठाया है. कर्नाटक के बागलकोट जिले की रहने वाली ज्योति कनबूरामठ ने 12वीं कक्षा में 83% अंक हासिल किए थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई में परेशानी आ रही थी.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 07, 2025 06:13 PM IST
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की उच्च शिक्षा का खर्च उठाया है.
छात्रा का नाम ज्योति कनबूरामठ है और वह बागलकोट जिले के रबाकवी गांव की रहने वाली है.
ज्योति ने 12वीं कक्षा में 83% अंक हासिल किए थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई में परेशानी आ रही थी.
ज्योति के पिता, तीर्थया, एक छोटी-सी चाय की दुकान चलाते हैं, और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.
पंत की टीम ने 17 जुलाई को कॉलेज को सीधे 40,000 रुपये ट्रांसफर किए, जिससे ज्योति के पहले सेमेस्टर की फीस भरी जा सकी.
इस मदद के लिए ज्योति ने ऋषभ पंत का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके कंप्यूटर एप्लीकेशन में करियर बनाने के सपने को पूरा करने में सहायक होगा.
ज्योति ने उम्मीद जताई कि पंत के इस कदम से अन्य वंचित छात्रों को भी मदद मिलेगी.
पंत का यह कदम केएल राहुल जैसे अन्य क्रिकेटरों द्वारा की गई इसी तरह की पहल के बाद आया है, जो शिक्षा और सामाजिक कामों में खिलाड़ियों के योगदान को दर्शाता है.