नए अवतार में लौटी Royal Enfield Goan Classic 350, ₹2.19 लाख की शुरुआती कीमत में मिलेंगे ये शानदार अपडेट्स
Royal Enfield Goan Classic 350: Royal Enfield ने भारत में Goan Classic 350 का 2026 मॉडल लॉन्च किया है. यह 349cc की बॉबर-स्टाइल बाइक है, जिसमें क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न अपडेट्स दिए गए हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 13, 2026 04:38 PM IST
Royal Enfield ने भारत में Goan Classic 350 का 2026 मॉडल लॉन्च किया है. यह 349cc की बॉबर-स्टाइल बाइक है, जिसमें क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न अपडेट्स दिए गए हैं.
बाइक अब देशभर के Royal Enfield डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Shack Black और Purple Haze की कीमत 2,19,787 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.
Trip Teal Green और Rave Red वेरिएंट 2,22,593 रुपये एक्स-शोरूम में मिलते हैं.
2026 मॉडल का सबसे बड़ा अपडेट असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच का जोड़ा जाना है.
इसमें USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे राइड के दौरान मोबाइल चार्ज किया जा सकता है.
बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क देता है.
इसका मुकाबला Jawa, Honda और Harley-Davidson की प्रीमियम बॉबर व क्लासिक बाइक्स से होगा.