Vistaar News|फोटो गैलरी|‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, Gia Manek ने गुपचुप रचाई शादी, देखें तस्वीरें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, Gia Manek ने गुपचुप रचाई शादी, देखें तस्वीरें
Gia Manek Varunn Jain Wedding: 'साथ निभाना साथिया' की प्यारी 'गोपी बहू' जिया मानेक ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. 21 अगस्त को जिया ने गुपचुप तरीके से अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ शादी रचा ली. साउथ इंडियन स्टाइल में सजी दुल्हन जिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Written By निधि तिवारी
|
Last Updated: Aug 22, 2025 04:28 PM IST
1 / 8
टीवी की मशहूर 'गोपी बहू' यानी जिया मानेक ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वरुण जैन के साथ गुपचुप शादी रचा ली है. 21 अगस्त 2025 को हुई इस शादी ने फैंस को सरप्राइज कर दिया.
2 / 8
39 साल की उम्र में जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ सात फेरे लिए. दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर फैंस को दी खुशखबरी.
3 / 8
जिया ने गोल्डन सिल्क साड़ी, मांग टीका, गजरा और लाल चूड़ियों के साथ साउथ इंडियन दुल्हन का लुक अपनाया. वरुण ने लाइट गोल्डन कुर्ता-पायजामा में उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट किया.
4 / 8
जिया और वरुण ने 'भूत शुद्धि विवाह' पद्धति से शादी की, जो पांच तत्वों (आकाश, जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी) को संतुलित करने पर आधारित है. यह रीति-रिवाज फैंस के लिए चर्चा का विषय बना.
5 / 8
टीवी शो 'तेरा मेरा साथ रहे' के सेट पर जिया और वरुण की दोस्ती शुरू हुई, जो प्यार में बदली और अब शादी के बंधन में. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने पहले भी पसंद किया था.
6 / 8
शादी की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने जिया-वरुण को शुभकामनाएं दीं. फैंस ने उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ की.
7 / 8
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से जिया ने घर-घर में पहचान बनाई . 'जीनी और जूजू', 'मनमोहिनी' जैसे शोज में भी दिखीं, लेकिन गोपी बहू वाला जादू रहा बरकरार.
8 / 8
जिया मानेक और वरुण जैन की शादी पर 'साथ निभाना साथिया' के को-स्टार्स जैसे देवोलीना भट्टाचार्जी, मोहम्मद नाज़िम और अन्य ने सोशल मीडिया पर प्यार भरे मैसेज पोस्ट किए. देवोलीना ने लिखा- 'गोपी बहू को नई शुरुआत की ढेरों शुभकामनाएं!'