रक्षाबंधन 2025 के मौके पर अपने भाई-बहन को भेजें प्यारे और भावुक संदेश
Rakshabandhan 2025: रक्षा बंधन 2025, जो 9 अगस्त को मनाया जाएगा, भाई-बहन के अटूट रिश्ते का उत्सव है. यहां कुछ प्यारे और भावुक संदेश दिए गए हैं, जो इस अवसर को और खास बनाएंगे.
Written By
निधि तिवारी
|
Last Updated: Aug 06, 2025 03:36 PM IST
'मेरे प्यारे भाई, तू मेरे लिए वो ढाल है जो हर मुश्किल में मुझे बचाता है. इस राखी का धागा हमेशा हमारे प्यार को मजबूत करे.'
'भैया, तू मेरी हर मुस्कान की वजह है. इस राखी पर बस यही दुआ है कि तू हमेशा खुश रहे. रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ!'
'बचपन की शरारतों से लेकर आज की जिम्मेदारियों तक, तू हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहा. इस राखी पर, मेरे दिल से तुझे शुक्रिया!'
'भैया, तू मेरे लिए सुपरहीरो से कम नहीं. इस रक्षा बंधन पर, मेरी राखी तुझे हमेशा मेरी दुआओं से बांधे रखे.'
'भाई, तेरा साथ मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है. इस रक्षा बंधन पर, मैं तुझे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजती हूँ!'
'भाई, दुनिया की हर खुशी तुझ पर न्योछावर. इस राखी पर मैं वादा करती हूँ कि हमेशा तेरे साथ खड़ी रहूँगी, जैसे तू मेरे लिए है.'
'हाय भाई, तेरा तंग करना भी मुझे प्यारा लगता है! इस रक्षा बंधन पर बस यही कहना है- तू है तो सबकुछ है!'
'मेरे भाई, तू मेरी ताकत और मेरा गर्व है. इस राखी के साथ, मैं तुझे वो सारी खुशियाँ देना चाहती हूँ जो तू मेरे लिए लाता है.'