Photos: बस्तर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, पहले दिन किन्नर समाज ने निभाई खास परंपरा
Bastar Shardiya Navratri 2025: देश भर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन जगह-जगह पर धूमधाम से माता रानी का स्वागत किया जा रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के बस्तर में किन्नर सामज ने खास परंपरा निभाई.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Sep 22, 2025 12:57 PM IST
छत्तीसगढ़ के बस्तर में श्रद्धा और आस्था के साथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता रानी का स्वागत किया गया.
सुबह से देवी मां के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर मां दंतेश्वरी मंदिर में एक खास परंपरा निभाई गई.
नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दरबार में सबसे पहले पूजा और चुनरी अर्पित करने का अधिकार किन्नर समाज को मिला हुआ है.
मान्यता है कि नवरात्रि की शुरुआत में मां दंतेश्वरी का पहला दर्शन और पहली चुनरी चढ़ाने का सौभाग्य केवल किन्नर समाज को ही प्राप्त है.
यह परंपरा बस्तर की अनोखी पहचान भी है. इस परंपरा के तहत किन्नर समाज ने भव्य श्रृंगार यात्रा निकाली. बग्गियों में सवार सजे-धजे किन्नर देवी भजनों पर थिरकते हुए मंदिर पहुंचे.
सुबह करीब 4 बजे जैसे ही मां दंतेश्वरी का दरबार खुला वैसे ही किन्नर समाज ने पहला दर्शन किया और माता रानी को चुनरी और श्रृंगार अर्पित किया.
किन्नर समाज की अध्यक्ष रियाज परिहार ने बताया कि हर साल सबस्तर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी किन्नर इस परंपरा में शामिल होने के लिए आते हैं.
उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी के प्रति किन्नरों की गहरी आस्था है और इस पूजा का उद्देश्य बस्तरवासियों की खुशहाली, समृद्धि और सुख-शांति की प्रार्थना करना होता है.