Vistaar News|फोटो गैलरी|Wills से लेकर Apollo Tyres तक… टीम इंडिया की स्पॉन्सर रहीं ये कंपनियां
Wills से लेकर Apollo Tyres तक… टीम इंडिया की स्पॉन्सर रहीं ये कंपनियां
Apollo Tyres BCCI deal: भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक मुख्य (जर्सी/टाइटल) स्पॉन्सर की परंपरा 1993 से शुरू हुई. इससे पहले केवल अस्थायी स्पॉन्सर हुआ करते थे. सबसे पहले ITC लिमिटेड (विल्स) ने 1993 से 2001 तक 9 साल टीम को स्पॉन्सर किया था. तंबाकू विज्ञापन प्रतिबंधों के चलते यह साझेदारी खत्म हुई.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 16, 2025 06:59 PM IST
1 / 8
भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक मुख्य (जर्सी/टाइटल) स्पॉन्सर की परंपरा 1993 से शुरू हुई. इससे पहले केवल अस्थायी स्पॉन्सर हुआ करते थे.
2 / 8
सबसे पहले ITC लिमिटेड (विल्स) ने 1993 से 2001 तक 9 साल टीम को स्पॉन्सर किया था. तंबाकू विज्ञापन प्रतिबंधों के चलते यह साझेदारी खत्म हुई.
3 / 8
इसके बाद सहारा इंडिया परिवार ने 2001 से 2013 तक 12 साल तक टीम को स्पॉन्सर किया. यह सबसे लंबा कार्यकाल रहा और इसका मूल्य लगभग ₹1,250 करोड़ था.
4 / 8
2014 से 2017 तक स्टार इंडिया ने टीम की जर्सी स्पॉन्सर की. इन्होंने प्रति मैच लगभग ₹1.92 करोड़ का भुगतान किया.
5 / 8
ओप्पो ने 2017 में रिकॉर्ड ₹1,079 करोड़ के 5 साल के सौदे पर अधिकार पाया. लेकिन 2019 में तनाव के कारण बीच में ही छोड़ दी.
6 / 8
इसके बाद बायजूस ने 2019 से 2023 तक ₹870 करोड़ के सौदे के तहत स्पॉन्सर बनी, लेकिन यह भी बीच में ही छूट गई.
7 / 8
ड्रीम11 ने 2023 से 2025 तक ₹358 करोड़ में करार किया. लेकिन ऑनलाइन गेमिंग प्रतिबंधों के कारण यह सौदा भी बीच में खत्म हुआ.
8 / 8
2025 से अपोलो टायर्स नया मुख्य स्पॉन्सर बना है. टायर कंपनी ने टीम के स्पॉन्सर बनने के लिए 579 करोड़ की डील की है.