Wills से लेकर Apollo Tyres तक… टीम इंडिया की स्पॉन्सर रहीं ये कंपनियां
Apollo Tyres BCCI deal: भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक मुख्य (जर्सी/टाइटल) स्पॉन्सर की परंपरा 1993 से शुरू हुई. इससे पहले केवल अस्थायी स्पॉन्सर हुआ करते थे. सबसे पहले ITC लिमिटेड (विल्स) ने 1993 से 2001 तक 9 साल टीम को स्पॉन्सर किया था. तंबाकू विज्ञापन प्रतिबंधों के चलते यह साझेदारी खत्म हुई.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 16, 2025 06:59 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक मुख्य (जर्सी/टाइटल) स्पॉन्सर की परंपरा 1993 से शुरू हुई. इससे पहले केवल अस्थायी स्पॉन्सर हुआ करते थे.
सबसे पहले ITC लिमिटेड (विल्स) ने 1993 से 2001 तक 9 साल टीम को स्पॉन्सर किया था. तंबाकू विज्ञापन प्रतिबंधों के चलते यह साझेदारी खत्म हुई.
इसके बाद सहारा इंडिया परिवार ने 2001 से 2013 तक 12 साल तक टीम को स्पॉन्सर किया. यह सबसे लंबा कार्यकाल रहा और इसका मूल्य लगभग ₹1,250 करोड़ था.
2014 से 2017 तक स्टार इंडिया ने टीम की जर्सी स्पॉन्सर की. इन्होंने प्रति मैच लगभग ₹1.92 करोड़ का भुगतान किया.
ओप्पो ने 2017 में रिकॉर्ड ₹1,079 करोड़ के 5 साल के सौदे पर अधिकार पाया. लेकिन 2019 में तनाव के कारण बीच में ही छोड़ दी.
इसके बाद बायजूस ने 2019 से 2023 तक ₹870 करोड़ के सौदे के तहत स्पॉन्सर बनी, लेकिन यह भी बीच में ही छूट गई.
ड्रीम11 ने 2023 से 2025 तक ₹358 करोड़ में करार किया. लेकिन ऑनलाइन गेमिंग प्रतिबंधों के कारण यह सौदा भी बीच में खत्म हुआ.
2025 से अपोलो टायर्स नया मुख्य स्पॉन्सर बना है. टायर कंपनी ने टीम के स्पॉन्सर बनने के लिए 579 करोड़ की डील की है.