Virat Kohli Networth: मैदान पर रिकॉर्ड्स ही नहीं, पैसे के मामले में भी ‘किंग’ हैं विराट कोहली, जानिए नेटवर्थ
Virat Kohli Networth: भारतीय क्रिकेट के रन मशीन और जुनून की पहचान विराट कोहली आज दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी फिटनेस, खेल के प्रति समर्पण और आक्रामक अंदाज़ ने उन्हें “किंग कोहली” का ख़िताब दिलाया है.
आज यानी 5 नवंबर 2025 को किंग कोहली अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं.
विराट कोहली नेटवर्थ के मामले में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है. किंग कोहली क्रिकेट से लेकर विज्ञापन, ब्रांडिंग और बिजनेस तक हर क्षेत्र से कमाई करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 तक विराट की नेटवर्थ लगभग 1,050 करोड़ हो गई है.
विराट कोहली को बीसीसीआई (BCCI) के A+ सेंट्रल कान्ट्रैक्ट के तहत एक साल के 7 करोड़ रुपये मिलते हैं
विराट को एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख, हर T20 मैच के लिए 3 लाख और एक टेस्ट मैच के लिए 15लाख रुपये मिलता है.
किंग कोहली ने साल 2025 के IPL में 21 करोड़ की कमाई की, जिससे अब उनकी आईपीएल इनकम लगभग 212.44 करोड़ रुपये हो गई है.
विराट दुनिया के टॉप ब्रांडस MRF, Puma, Audi, Nestle, Myntra, Pepsi जैसे 30 से ज्यादा ब्रांडस को एंडोर्स करते हैं.
विराट के बिजनस की बात करें तो वो puma के साथ मिलकर One8 के को-ओनर हैं. साथ ही WROGN के भी को-फाउंडर हैं.
वहीं विराट Chisel Fitness जिम में 90 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है.इसके अलावा दिल्ली में उनका Nueva प्रीमियम रेस्टोरेंट भी है.
गुड़गांव में विराट का 80 करोड़ से बना आलीशान बंगला है, जिसमें एक प्राइवेट आर्ट गैलरी, पूल और बार है
लग्जरी लिविंग की मिसाल उनका मुंबई वाले घर की कीमत 34 करोड़ रुपये है.