एक Instagram Post से कितने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली? फीस जानकर रह जाएंगे हैरान
Virat Kohli: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट बीती रात से अचानक प्लेटफॉर्म पर दिखाई देना बंद हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. करोड़ों फॉलोअर्स वाले विराट कोहली का ऑफिशियल अकाउंट एकाएक ‘इनएक्सेसिबल’ हो जाना फैंस के साथ-साथ तकनीकी जगत और क्रिकेट लवर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया. जिस खिलाड़ी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों रुपये की कमाई होती है, उसके अकाउंट के अचानक गायब होने से लोग हैरान हैं.
गुरुवार रात फैंस को विराट कोहली का इंस्टाग्राम पेज खोलने पर ‘पेज नॉट अवेलेबल’ का मैसेज दिखा, जिसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई.
किसी ने सोशल मीडिया ब्रेक की अटकलें लगाईं तो किसी को अकाउंट हैक होने की चिंता हुई, हालांकि इस पर विराट कोहली का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें कि 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले विराट कोहली इंस्टाग्राम से करोड़ों कमाते हैं और उनका अकाउंट गायब होना उनकी ब्रांड डील्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए करीब 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि उनका बेस रेट ही लगभग 9 करोड़ रुपये से शुरू होता है.
कोहली का अकाउंट गायब होते ही ‘X’ पर हैशटैग ट्रेंड करने लगे और फैंस ने डिजिटल डिटॉक्स या तकनीकी गड़बड़ी के कयास लगाए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 1,050 करोड़ से ज्यादा मानी जाती है, जिसमें बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से बड़ी कमाई होती है.
क्रिकेटर होने के साथ-साथ वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं और One8 ब्रांड के जरिए रेस्टोरेंट, एथलीजर और परफ्यूम में इन्वेस्ट कर चुके हैं.
इसके अलावा, WROGN के मालिक विराट कई स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी रखते हैं, जो उनकी आर्थिक ताकत को और मजबूत करती है.