Chandra Gochar 2025: भाई दूज तक इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें किन राशियों में होगा सौभाग्य
Chandra Gochar 2025: देशभर में दीपोत्सव का उल्लास छाया हुआ है. दिवाली के बाद अब गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज का पर्व एक के बाद एक मनाया जाएगा. 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा है. इस शुभ समय में चंद्र देव तुला राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे कई राशि वालों की किस्मत चमक सकती है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, खासतौर पर मेष और धनु राशि के जातकों के लिए यह समय सौभाग्य और समृद्धि लेकर आया है.
Written By
अभय वर्मा
|
Last Updated: Oct 21, 2025 09:04 PM IST
दीपोत्सव का माहौल देशभर में उत्साह से भरा हुआ है. 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा. इसके अगले दिन भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा का पर्व है.
धनु राशि वालों के लिए भी यह गोचर शुभ रहेगा. भाई दूज तक कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. भाई-बहन के प्रेम में नई ऊर्जा और स्नेह बढ़ेगा.
इस दौरान चंद्र देव तुला राशि में गोचर कर रहे हैं. यह गोचर कई राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत है. मेष और धनु राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है.
मेष राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद मंगलकारी है. आपके स्वभाव में उदारता और विनम्रता बढ़ेगी. लोगों की मदद करने की भावना प्रबल होगी.
माता से आत्मिक स्नेह और लगाव में वृद्धि होगी. उनकी सेवा करने से जीवन में सुख-संपन्नता बढ़ेगी. मानसिक तनाव से राहत और शांति का अनुभव होगा.
भौतिक सुखों पर धन व्यय हो सकता है. वाहन सुख और धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जाने के संकेत हैं.
गोवर्धन पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होती है. भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा द्वितीया तिथि पर मनाई जाती है. इन त्योहारों में परिवार, भक्ति और भाई-बहन के प्रेम का संगम होता है.
घर में मेहमानों का आगमन और प्रसन्नता का माहौल रहेगा. व्यवसाय में लाभ और निवेश से फायदा मिलेगा. भाई दूज के दिन सफेद वस्तुएं भेंट करना शुभ रहेगा.