ये हैं भारत के 8 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, नजारे देख मन हो जाएगा खुश
भारत में कई स्टेशन अपनी वास्तुकला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. कुछ पहाड़ों की गोद में बसे हैं, जहां से हिमालय या वॉटरफॉल दिखाई देते हैं, तो कुछ सौ साल पुराने इतिहास की गवाही देते हैं.
Ghum Railway Station: पश्चिम बंगाल में घूम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है. यूनेस्को विश्व धरोहर दार्जिलिंग बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों और चाय बागानों के शानदार नजारे दिखाता है.
Dudhsagar Railway Station: गोवा के पश्चिमी घाट के घने जंगलों के बीच बसा यह स्टेशन दूधसागर जलप्रपात के बिल्कुल पास है. यहां सफेद झरनों का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT): मुंबई में मौजूद इस रेलवे स्टेशन की इमारत विक्टोरियन गॉथिक शैली की बेहतरीन मिसाल है. जटिल नक्काशी, गुंबदों और टीचरों से सजी यह स्टेशन बिल्डिंग यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
Charbagh Railway Station: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के में बने इस स्टेशन की इमारत इंडो-सारासेनिक शैली में निर्मित है. इसका डिजाइन किसी महल जैसा है. कहा जाता है कि यहीं जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की पहली मुलाकात हुई थी.
Howrah Junction: 1854 में स्थापित हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. हुगली नदी के किनारे इसका शानदार लोकेशन इसे ऐतिहासिक बनाता है. हावड़ा ब्रिज का दृश्य यहां से बेहद आकर्षक लगता है.
Jaisalmer Railway Station: इस रेलवे स्टेशन की इमारत को पीली बलुआ पत्थर से बनाया गया है जो इसकी राजपूताना शान को दर्शाता है. रेगिस्तान के बीच इसकी राजसी बनावट पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव देती है.
Udaipur City Railway Station: झीलों के शहर का यह प्रवेश द्वार राजस्थानी राजसी वास्तुकला का सुंदर नमूना है. गुंबद, झरोखे और मेहराबें इसे एक महल जैसा रूप देते हैं, जो यात्रियों को उदयपुर के शाही इतिहास की झलक दिखाती हैं.
Barog Railway Station: हिमाचल प्रदेश के कालका-शिमला टॉय ट्रेन मार्ग पर स्थित यह स्टेशन यूनेस्को विश्व धरोहर का हिस्सा है. हरी पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा यह स्टेशन शांत और सुकून भरा माहौल देता है, मानो किसी फिल्म का दृश्य हो.