भारत के इस शहर में नहीं लगता ट्रैफिक जाम, नजारे ऐसे कि देख रह जाएंगे हैरान
आज के भीड़भाड़ वाले शहरों में हर किसी को घंटों-ट्रैफिक जाम में जूझना पड़ता है. जाम में हमारा काफी कीमती वक्त बर्बाद हो जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक शहर ऐसा भी है जहां कभी भी जाम नहीं लगता. इतना ही नहीं ये शहर अपने खूबसूरत नजारों के लिए भी जाना जाता है.
मिजोरम की राजधानी आइजोल देश का एक ऐसा शहर है जहां कभी जाम नहीं लगता. इतना ही नहीं यहां की शांत सड़कों और स्वच्छ वातावरण से यहां आने वाले पर्यटक काफी प्रभावित होते हैं.
जहां देश के बड़े-बड़े शहरों में लोग बिना बात हॉर्न बजाते रहते हैं. वहीं आइजोल में सन्नाटा और शालीनता जीवन का हिस्सा है. जो एक बार यहां आता है वो यहां बार-बार आना चाहता है.
मिजो समाज की ईमानदारी, जिम्मेदारी और सामूहिक भावना आइजोल की व्यवस्था की नींव है. यह दर्शाता है कि सार्वजनिक अनुशासन और सामुदायिक मूल्य मिलकर समाज में समरसता बनाए रख सकते हैं.
आइजोल में अनुशासन किसी सख्त कानून या जुर्माने की वजह से नहीं है, बल्कि ये यहां के नागरिकों के आत्मनियंत्रण और नैतिकता का परिणाम है. यहां के लोग नियमों का बखूबी पालन करते हैं.
इतना ही नहीं आइजोल के लोग स्वयं नियमों का पालन करने के साथ-साथ दूसरों को भी इनका पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं. फिर चाहे वह ट्रैफिक हो या सफाई के मामले में.
पहाड़ियों पर बसा आइजोल शहर न सिर्फ सुंदर है, बल्कि शांति और अनुशासन का प्रतीक भी है. ये संदेश देता है कि अगर नागरिक सचेत और जिम्मेदार हों, तो कोई भी शहर शांत, स्वच्छ और आदर्श बन सकता है.
आइजॉल इस बात की मिसाल है कि किस तरह समुदाय आधारित सहयोग से किसी भी शहर में शांति और स्वच्छता लाई जा सकती है.
यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है. वहीं ये पर्यटक यहां की सड़कों की व्यवस्था और सफाई देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं.