Jabalpur Bhopal National Highway: ये है एमपी की सबसे खूबसूरत सड़क, टेबल टाॅप मार्किंग बनाती है इसे खास
Jabalpur Bhopal National Highway: जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे का एक 12 किलोमीटर का हिस्सा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पहाड़ियों को चीरकर और घने जंगलों के बीच बनी यह सड़क न केवल देखने में शानदार है, बल्कि तकनीक और सुरक्षा के लिहाज से भी एक अनोखा उदाहरण है. यह मार्ग नौरादेही अभ्यारण्य से होकर गुजरता है, जहां सैकड़ों जंगली जानवर रहते हैं और अक्सर सड़क पार करते हैं, जिससे हादसे होते रहे हैं. इस खतरे को देखते हुए NHAI ने फोरलेन निर्माण के साथ ‘टेबल टॉप मार्किंग’ जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो वाहन चालकों को गति नियंत्रित रखने और सतर्क रहने में मदद करती है. इस प्रोजेक्ट को अब पर्यावरण संरक्षण के एक बेहतरीन मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.
Written By
अभय वर्मा
|
Last Updated: Dec 06, 2025 02:29 PM IST
मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत सड़क जंगल के बीच से गुजर रही फोरलेन अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जबलपुर-भोपाल हाईवे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सड़क नौरादेही वाइल्डलाइफ़ सेंचुरी से गुजरती है. जानवरों के सड़क पार करने के दौरान अक्सर हादसे सामने आते थे. NHAI ने इस डेंजर जोन के खतरे को कम करने के लिए खास डिज़ाइन अपनाया है.
सड़क की सतह पर 5 मिमी मोटी लाल रंग की ‘टेबल टॉप मार्किंग’ की गई है. इससे गाड़ी गुजरते समय हल्का झटका लगता है और ड्राइवर सतर्क हो जाता है.
टेबल मार्किंग नींद, ध्यान भटकने या वाहन के भटकने पर चेतावनी देती है. टेबल टॉप मार्किंग तकनीकी रूप से गति नियंत्रण करने में बेहद कारगर है.
पहले यह टू लेन मार्ग था और दुर्घटनाओं के लिए बदनाम था. अब इसे 122 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन बनाया गया है. निर्माण में सुरक्षा और पर्यावरण दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.
वाइल्डलाइफ़ विभाग से फोरलेन निर्माण की अनुमति 2020 में मिली थी. 2021 में काम शुरू हुआ और 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया. इसे समय पर पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
इस 12 किमी के हिस्से में कुल 25 अंडरपास तैयार किए गए हैं. इन अंडरपास से जंगली जानवर बिना सड़क पर आए रास्ता पार कर सकेंगे. यह वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से बहुत बड़ा सुधार है.
हाईवे पर रेड-कलर मार्किंग देखने में भी आकर्षक लगती है. ड्राइवरों को सुरक्षा के साथ-साथ एक यादगार ड्राइविंग का अनुभव मिलता है. यही वजह है कि इस सड़क की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.