Vistaar News|फोटो गैलरी|2026 में आ रही है Toyota की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्जिंग में चलेगी 550 किलोमीटर
2026 में आ रही है Toyota की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्जिंग में चलेगी 550 किलोमीटर
Toyota Urban Cruiser BEV: Toyota भारत में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser BEV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 15, 2026 06:23 PM IST
1 / 8
यह SUV 2026 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च हो सकती है. इसे भारतीय EV बाजार में Toyota की बड़ी एंट्री माना जा रहा है.
2 / 8
Urban Cruiser BEV दरअसल Maruti Suzuki e Vitara का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगी. दोनों गाड़ियां सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनेंगी. यह SUV नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.
3 / 8
एक्सटीरियर में पतले LED हेडलैंप्स और हैमरहेड डिजाइन मिलेगा. कनेक्टेड LED टेललैंप्स इसे प्रीमियम लुक देंगे.
4 / 8
साइज में यह लंबी और चौड़ी SUV होगी. जिससे केबिन में ज्यादा स्पेस और आराम मिलेगा.
5 / 8
इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. साथ ही पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती हैं.
6 / 8
इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे. बड़ी बैटरी पर 500–550 किमी तक की रेंज संभव है.
7 / 8
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS मिलेगा. साथ ही 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे.
8 / 8
इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत करीब 20 लाख रुपये होगी. यह SUV Hyundai Creta EV और Maruti e Vitara को टक्कर देगी.