2026 में आ रही है Toyota की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्जिंग में चलेगी 550 किलोमीटर
Toyota Urban Cruiser BEV: Toyota भारत में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser BEV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 15, 2026 06:23 PM IST
यह SUV 2026 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च हो सकती है. इसे भारतीय EV बाजार में Toyota की बड़ी एंट्री माना जा रहा है.
Urban Cruiser BEV दरअसल Maruti Suzuki e Vitara का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगी. दोनों गाड़ियां सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनेंगी. यह SUV नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.
एक्सटीरियर में पतले LED हेडलैंप्स और हैमरहेड डिजाइन मिलेगा. कनेक्टेड LED टेललैंप्स इसे प्रीमियम लुक देंगे.
साइज में यह लंबी और चौड़ी SUV होगी. जिससे केबिन में ज्यादा स्पेस और आराम मिलेगा.
इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. साथ ही पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती हैं.
इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे. बड़ी बैटरी पर 500–550 किमी तक की रेंज संभव है.
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS मिलेगा. साथ ही 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे.
इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत करीब 20 लाख रुपये होगी. यह SUV Hyundai Creta EV और Maruti e Vitara को टक्कर देगी.