Vistaar News|फोटो गैलरी|UPI Cash Withdrawal: भूल गए हैं एटीएम कार्ड! तो अब UPI से निकाल सकेंगे कैश, जल्द ही शुरु होगी सुविधा
UPI Cash Withdrawal: भूल गए हैं एटीएम कार्ड! तो अब UPI से निकाल सकेंगे कैश, जल्द ही शुरु होगी सुविधा
UPI Cash Withdrawal: एटीएम कार्ड से पैसे निकालना अब पुरानी बात होने जा रही है. जल्द ही यूपीआई से स्मार्टफोन के जरिए कैश निकाला जा सकेगा. अभी यूपीआई का इस्तेमाल पैसे भेजने, बिल भरने और शॉपिंग के लिए होता है. अब इसमें कैश निकासी की सुविधा भी जुड़ने वाली है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 17, 2025 03:10 PM IST
1 / 8
एटीएम कार्ड से पैसे निकालना अब पुरानी बात होने जा रही है. जल्द ही यूपीआई से स्मार्टफोन के जरिए कैश निकाला जा सकेगा.
2 / 8
अभी यूपीआई का इस्तेमाल पैसे भेजने, बिल भरने और शॉपिंग के लिए होता है. अब इसमें कैश निकासी की सुविधा भी जुड़ने वाली है.
3 / 8
लाखों बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BCs) और किराने की दुकानें इस सेवा का हिस्सा बनेंगी. इनके पास क्यूआर कोड होंगे जिन्हें स्कैन कर ग्राहक कैश निकाल सकेंगे.
4 / 8
फिलहाल UPI-enabled ATM और कुछ दुकानदार ही कार्ड-लेस कैश निकासी की सुविधा देते हैं. शहरों में 1,000 रुपये और गांवों में 2,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं.
5 / 8
सरकार इस सुविधा को देशभर के 20 लाख से ज्यादा BCs तक पहुंचाने की तैयारी में है. इससे बैंकिंग सेवाएं ज्यादा सुलभ हो जाएंगी.
6 / 8
NPCI ने रिजर्व बैंक से इस योजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया है. यह योजना अभी प्लानिंग स्टेज में है और अंतिम फैसला बाकी है.
7 / 8
सिस्टम के तहत यूजर यूपीआई से भुगतान करेगा और BC ग्राहक को कैश देगा. साथ ही उतनी ही रकम BC के खाते में जमा हो जाएगी.