इस अनोखे देश में आते ही हर एक भारतीय बन जाता है करोड़पति, वीजा पाना भी आसान
Laos Cheap Currency: लाओस में भारतीयों के लिए आना काफी आसान होता है. क्योंकि यहां आने पर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है, यानी पहले से वीजा के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती.
कम खर्च में विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है. हर कोई चाहता है कि वो एक बार जरूर करोड़पति जैसा महसूस करें.
अगर आप भी ऐसा ही महसूस करना चाहते तो 'लाओस' आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है. दक्षिण पूर्वी एशिया का यह छोटा सा देश अपनी नेचर और शांत माहौल के लिए जाना जाता है.
लाओस की करेंसी इतनी सस्ती है कि हर भारतीय यहां करोड़पति बन जाता है. लाओस की करेंसी लाओ कीप है. एक भारतीय रुपये की कीमत करीब 251.91 लाओ कीप होती है.
इस हिसाब से अगर आपके पास 50,000 रुपये हैं तो लाओस पहुंचकर आप लगभग 1.26 करोड़ लाओ कीप के मालिक बन जाएंगे.
इतना ही नहीं यहां आप 1000 रुपये से 2500 रुपये में 5 स्टार होटल का मजा ले सकते हैं. साथ ही मात्र 20 से 40 रुपये में ही भरपेट स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं.
बात करें खर्च की तो रुकने, खान और घूमने का पूरा खर्च जोड़े तो लाओस में एक दिन का औसतन खर्च 1500 से 3000 तक आता है.
लाओस में भारतीयों के लिए आना काफी आसान होता है. क्योंकि यहां आने पर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है, यानी पहले से वीजा के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती.
लाओस का असली नाम लाओ पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक है और इसकी राजधानी वियांग चान है. वहीं भारत और लाओस के रिश्ते काफी पुराने हैं.