Vistaar News|फोटो गैलरी|Varanasi Stadium: बेहद खास है वाराणसी का ये स्टेडियम, त्रिशूल वाली है फ्लड लाइट, 2026 में होगा शुभारंभ
Varanasi Stadium: बेहद खास है वाराणसी का ये स्टेडियम, त्रिशूल वाली है फ्लड लाइट, 2026 में होगा शुभारंभ
Varanasi Stadium: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी, वाराणसी जल्द ही एक नई पहचान के साथ खेल जगत के नक्शे पर छाने वाली है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Dec 09, 2025 06:23 PM IST
Varanasi Stadium
पीएम नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में बन रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न केवल खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा उपहार है, बल्कि यह अपनी थीम के कारण भी बेहद खास बन गया है.वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र के पास बन रहे इस भव्य स्टेडियम का काम तेज़ी से चल रहा है. उम्मीद है कि यह स्टेडियम साल 2026 में खेल आयोजनों के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगायह स्टेडियम केवल ईंट-गारे से बनी संरचना नहीं है, बल्कि यह काशी की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक जीवंत प्रतीक है.स्टेडियम की सबसे खास बात इसकी त्रिशूल वाली फ्लड लाइट हैं. ये फ्लड लाइटें साधारण पोल पर नहीं, बल्कि भगवान शिव के प्रिय अस्त्र ‘त्रिशूल’ के आकार के खंभों पर स्थापित की जा रही हैं.त्रिशूल वाली फ्लड लाइट इसे दुनिया के बाकी स्टेडियमों से अलग करती है और इसे काशी के गौरव का प्रतीक बनाती है. यह डिज़ाइन पूरे भारत में अद्वितीय है और वाराणसी को ‘शिव की नगरी’ होने की पहचान को मजबूती से दर्शाता है.स्टेडियम की एंट्री और दूसरी जगहों में भी भारतीय संस्कृति और शिवत्व के दर्शन होंगे, जैसे डमरू, बेलपत्र और अर्धचंद्राकार आकृति की प्रतिकृतियां.इसके शुरू होने के बाद, न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के क्रिकेट प्रशंसकों को यहां इंटरनेशनल लेवल के मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा.