ITR Filing: अभी तक नहीं भरा इनकम टैक्स? जान लीजिए आखिरी डेट नहीं तो पछताना पड़ेगा!
ITR Filing: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय है. जैसे-जैसे यह डेडलाइन नजदीक आ रही है, टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 26, 2025 05:04 PM IST
असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय है.
सरकार ने पहले ही 31 जुलाई से बढ़ाकर डेडलाइन 15 सितंबर कर दी थी.
जैसे-जैसे यह डेडलाइन नजदीक आ रही है, टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
एक बार आखिरी तारीख बढ़ने के बाद फिर से तारीख आगे बढ़ाने की मांग हो रही है.
GCCI ने CBDT को पत्र लिखकर समय सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है.
ITR यूटिलिटीज और फॉर्म्स इस बार काफी देर से जारी किए गए, जिससे समय कम मिला.
पोर्टल पर लॉग-इन फेलियर, टाइमआउट और सिस्टम एरर जैसी तकनीकी समस्याएं आ रही हैं.
फॉर्म 26AS, AIS और TIS में गलतियां और अपडेट में देरी से रिटर्न तैयार करना मुश्किल हो रहा है.