WhatsApp में आया नया अपडेट, अब बदल जाएगा चैटिंग का तरीका
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है और लगातार नए फीचर्स ला रहा है. iOS यूज़र्स को कॉल रिसीव न होने पर तुरंत कॉल स्क्रीन से वॉइस मैसेज भेजने का विकल्प मिलेगा.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 24, 2025 03:31 PM IST
1 / 8
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है और लगातार नए फीचर्स ला रहा है.
2 / 8
iOS यूज़र्स को कॉल रिसीव न होने पर तुरंत कॉल स्क्रीन से वॉइस मैसेज भेजने का विकल्प मिलेगा.
3 / 8
यह वॉइस मैसेज सीधे चैट में सेव हो जाएगा ताकि सामने वाला तुरंत समझ सके.
4 / 8
Android यूज़र्स के लिए बग रिपोर्टिंग आसान होगी—सिर्फ एक टैप से सपोर्ट चैट खुल जाएगी.
5 / 8
सपोर्ट चैट सुरक्षित होगी, वेरिफाइड चेकमार्क दिखेगा और शुरुआत में AI से जवाब मिलेगा.
6 / 8
iOS यूज़र्स अब लंबे मैसेज से केवल ज़रूरी शब्द/वाक्य को चुनकर कॉपी कर सकेंगे.
7 / 8
WhatsApp प्रोफाइल पर वेरिफाइड Instagram लिंक जोड़ने का विकल्प मिलेगा.
8 / 8
iOS पर नया और क्लीन डिज़ाइन वाला इमोजी रिएक्शन पैनल आएगा, जिसमें सबसे ज़्यादा इस्तेमाल हुए इमोजी दिखेंगे.